दरअसल, यह खौफनाक घटना लुधियाना जिले के गांव सोढीवाल की है, जहां मृतकों की पहचान गुरप्रीत सिंह सोनी (37), मां जसबीर कौर (58) और बहन मनदीप कौर (27) के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर मुर्दा घर में रखवा दिए हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि मृतका मनदीप ने अपने मानसिक परेशानी के चलते किया है। रात को खाना बनाते समय पूरे खाने में जहर मिला दिया और सभी को खिलाने के बाद खुद ने भी खा लिया। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इसमें परिवार के सभी लोगो की सहमति थी।