स्कूल वैन में जिंदा जल गईं 5 से 6 साल की 4 बच्चियां, किसी की खोपड़ी तो किसी का सिर्फ जूता मिला
संगरूर. पंजाब में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को ले जा रही वैन में आग लग गई। जिसमें 4 मासूम बच्चियां जिंदा जल गईं। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा इतना भयानक था कि मासूम बच्चियां मम्मी-मम्मी चीखने के अलावा कुछ नहीं कर सकीं। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे का शिकार बनी छात्राओं की उम्र 4 से 6 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे।
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर को संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल में हुआ। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए बच्चे लोंगोवाल स्थित सिमरन पब्लिक स्कूल के थे। वहीं यह दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय संगरूर से 20 किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
हादसे की जानकारी लगते ही मीडिया से बातचीत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश ने मीडिया से कहा कि वैन में आग लगने की घटना किन कारणों से हुई, इसकी अभी जांच चल रही है।
चश्मीदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखत चंद पलों में ही आग ने वैन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। हम जब तक पहुंचे तब तक चार बच्चे दम तोड़ चुके थे।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अफसरों ने बताया कि वैन के चालक ने आग लगने पर दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं मृत बच्चों के परिजन बुरी तरह से चीख रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि मां-बाप अपने बच्चों की शक्ल तक नहीं पहचान सके।
जिस किसी ने इस भयानक हादसे को देखा उसके मुंह से सिर्फ हे भगवान ही निकला। यह दर्दनाक मंजर देख हर किसी की आंखों में आंसू थे।
आग इतनी भयानक थी कि वैन बुरी तरह जलकर राख हो गई
एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि 4 बच्चियां हादसे में जल गई हैं। सभी बच्चियां पहली-दूसरी कक्षा की थीं। इनके नाम नवजोत कौर, सिमरनजीत कौर, राध्या रानी और कमलप्रीत कौर के तौर पर हुई है। सुनाम के डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे।
घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ट्वीट कर दुख जताया है। वहीं पूरी घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग में चार बच्चों की मौत की खबर को सुनकर दुखी हूं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। संगरूर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।’