बेबसी की कहानी: खिलाड़ियों ने कपड़े उतार सड़क पर रखे मेडल, सरकार से एक ही गुहार..हमें मजबूर मत कीजिए

चंडीगढ़. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय खिलाड़ियों ने इस तरह इतिहास रचा कि केंद्र सरकार से लेकर कई राज्य सरकारों ने प्लेयर को कोरोड़ों रुपए का इनाम दिए। एक तरफ पंजाब सरकार ने तो इंडियन हॉकी खिलाड़ियों राज्य सरकार ने स्कूलों का नाम ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर रखा है। वहीं दूसरी तरफ अजीब नजारा देखने को मिला है, जहां सीएम आवास के सामने कुछ एथलीट खिलाड़ी कपड़े उतारकर अर्धनग्न हालत में धरने पर बैठे हुए हैं। सभी की रोजगार के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगा रहे हैं। पढ़िए मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों का दर्द...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 8:11 AM IST
15
बेबसी की कहानी: खिलाड़ियों ने कपड़े उतार सड़क पर रखे मेडल, सरकार से एक ही गुहार..हमें मजबूर मत कीजिए

दरअसल, यह तस्वीर पंजब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सरकारी सीएम आवास चंडीगढ़ से मंगलवार के दिन सामने आई है। जहां पर यह एथलीट खिलाड़ी अपनी मांगों लेकर सड़क पर मेडल रख विरोध जता रहे हैं।
 

25

बता दें कि सीएम आवास के सामने बैठकर प्रदर्शन करने वाले यह खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। जहां उन्होंने देश के साथ अपने राज्य पंजाब का नाम रोशन किया है। लेकिन अब वह बेरोजगार हैं। किसी के पास आय का कोई साधन नहीं है। इसलिए वह अपनी बेबसी की कहानी लेकर यूं विरोध जता रहे हैं।
 

35

इन खिलाड़ियों का कहना है कि अब हमारा धैर्य जबाव दे चुका है। कई दिनों से सरकार से रोजगार की मांग कर रहे हैं। लेकिन मजबूर होकर हमें अपने मेडल और खेल के कपड़े उतारकर सड़क पर रखने पड़ रहे हैं। 

45

इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर सीएम ने हमारी नहीं सुनी तो यह सारी ट्रॉफी और मेडल वापस लौटा देंगे। यह सम्मान किस काम का जो  हमें हमारी रोटी-रोटी नहीं दिला सकता है।
 

55

बता दें कि इन खिलाड़ियों की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल सीएम आवास तक पहुंचा था। जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर सीएम को नाम पर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जॉब देने की मांगों को लिखा गया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos