युवाओं के हाथ में दीप सिद्धू की तस्वीर-अंतिम संस्कार तक लगे नारे...10 photos में देखें कैसे उमड़ा जन सैलाब

लुधियाना। हरियाणा (Haryana) के सोनीपत (Sonipat) में हुए हादसे में जान गंवाने वाले पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को बुधवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। उन्हें अंदिम विदाई देने के लिए जन सैलाब उमड़ा। युवाओं के हाथों में दीप सिद्धू की तस्वीरें थी। युवा अंतिम संस्कार तक दीप सिद्धू अमर रहे के नारे लगाते रहे। लुधियाना के थरिके श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। दीप सिद्धू की अंतिम विदाई के मौके पर आंखों में आंसू लिए परिजन मौजूद रहे। देखें 10 खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 5:29 PM IST / Updated: Feb 18 2022, 07:03 PM IST
110
युवाओं के हाथ में दीप सिद्धू की तस्वीर-अंतिम संस्कार तक लगे नारे...10  photos में देखें कैसे उमड़ा जन सैलाब

हजारों की संख्या में युवा हाथों में दीप सिद्धू की तस्वीर लेकर पहुंचे। वे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने तक दीप सिद्धू अमर रहे के नारे लगाते रहे।

210

बुधवार को जब एक्‍टर दीप सिद्धू  का शव उनके घर पहुंचा तो वहां बड़ी संख्‍या लोग जमा थे। इस भीड़ में कुछ लोगों ने दीप सिद्धू जिंदाबाद के नारे लगाए। 

310

 शाम को उनका अंतिम संस्‍कार हुआ, उनके समर्थकों ने उन्‍हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके चाहने वालों की आंखें नम थी और कई सवाल लोगों के जेहन में थे।

410

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दीप सिद्धू का मंगलवार रात हरियाणा के सोनीपत में सड़क हादसे में निधन हुआ था। हादसे के वक्त उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी साथ थीं।

510

पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। करीब 150-200 कारों के काफिले के साथ दीप सिद्धू के पार्थिव शरीर को लुधियाना लाया गया। रास्ते में दीप सिद्धू के फैंस ने आखिरी दर्शन किए। जिसके बाद शाम को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

610

दीप सिद्धू की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में पंजाब में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सवाल उठ रहा है कि दीप सिद्धू की हादसे में मौत हुई है या फिर साजिश के तहत हत्या। 

710

दीप के परिजनों ने बताया कि दीप सिद्धू शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है जो अपनी मां के साथ मुंबई में रहती है। दीप पहले मुंबई में वकालत करते थे। 

810

दीप सिद्धू का जन्म 2 अप्रैल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले के उदयकरण गांव में हुआ था। दीप सिद्धू ने 2015 में पंजाबी फिल्म रमता जोगी से बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की।

910

दीप सिद्धू ने जोरा दस नंबरिया फिल्म से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। इससे पहले दीप लॉ की पढ़ाई कर चुके थे और उन्होंने माडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

1010

फिल्‍म स्‍टार सनी देओल के संपर्क में आने के बाद उनका भी रुझान फिल्‍मों की तरफ हो गया था। वे अभिनय के साथ साथ फिल्‍म निर्माण से जुड़ गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos