नवांशहर, पंजाब. अन्य मौसम की तुलना में आमतौर पर ठंड में सड़क हादसों की संख्या अधिक बढ़ जाती है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रह जाती है। वहीं, ड्राइविंग के दौरान एकाग्रचित्तता(Concentration) पर भी असर पड़ता है। इसलिए आवश्यक है कि इस सीजन में खासकर रात के समय गाड़ी की स्पीड कम रखें। यह एक्सीडेंट नवांशहर के गढ़शंकर रोड के निर्माणाधीन क्रॉसिंग पुल पर हुआ। ठंड की पहली धुंध में विजिबिलिटी महज 50 मीटर रह जाने से गाड़ियों को बैरिकेट्स नहीं दिखे। नतीजा, एक-एक करके 6 गाड़ियां टकरा गईं। हादसा बुधवार का है। इसमें 5 लोग घायल हो गए। आगे पढ़ें पिछले कुछ दिनों में देशभर में हुए अलग-अलग कारणों से विभिन्न हादसों के बारे में..