20 मिनट में 12 करोड़ का 30 Kg सोना लूट ले गए बदमाश, सामने क्राइम ब्रांच फिर भी कोई कुछ नहीं कर सका

Published : Feb 18, 2020, 11:44 AM ISTUpdated : Feb 18, 2020, 03:09 PM IST

लुधियाना (पंजाब). बदमाशों में ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर। पंजाब में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक गोल्ड लोन कंपनी से 30 किलो सोना और साढ़े 3 लाख रुपए कैश लूट लिया। दरअसल, यह वारदात सोमवार सुबह करीब 11 बजे लुधियाना शहर में घटी। जहां चार नकाबपोश यहां इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड फाइनांस कंपनी के दफ्तर में घुसे और 20 मिनट के भीतर 12 करोड़ रुपए का सोना और तीन लाख कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, डीसीपी अश्वनी कपूर, डीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। 

PREV
14
20 मिनट में 12 करोड़ का 30 Kg सोना लूट ले गए बदमाश, सामने क्राइम ब्रांच फिर भी कोई कुछ नहीं कर सका
कंपनी के ब्रांच मैनेजर हरप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 9:30 ऑफिस खुला था। मैं और मेरा स्टाफ रोज की तरह काम निपटा रहे थे। करीब 11 बजे हथियारबंद 4 नकाबपोश दफ्तर के अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोक पर सभी को बंधक बना लिया और हमसे मोबाइल छीन लिया। ऑफिस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे व अलार्म को भी तोड़ दिया। फिर लॉकर में रखे गहने और पैसे लूटकर बाहर से दरवाजा बंद करके भाग गए।
24
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। वहीं, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल के मुताबिक, फाइनेंस कंपनी IIFL में पिछले 2 साल से कोई सुरक्षा गार्ड तक नहीं था। जबकि उन्होंने अपने इस ऑफिस में 1200 ग्राहकों का सोना रखा था।
34
पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर बदमाशों का सुराग देने वालों को 5 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है।
44
हैरानी की बात है कि जहां पर यह वारदात हुई वहां से करीब 50 फीट दूरी पर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का दफ्तर है। यानी दोनों ऑफिस ठीक एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। इसके बावजूद भी लुटेरे हथियारों के साथ इस फाइनांस कंपनी में आए और लोगों को बंधक बनकार सबकुछ लूट ले गए।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories