परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार का आशा रानी (5) पुत्री सुरेश शाह, गुड़िया (5) पुत्री रवि शाह और स्वीटी (3) पुत्री वकील खेलने के लिए घर से निकली थीं। इनके परिजन 3 साल से भूरड़े रोड इलाके में रह रहे हैं। एसपी-डी राजिंदर सिंह के मुताबिक बच्चियों की मिसिंग की जानकारी लगने पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी थी। CCTV कैमरे भी खंगाले..लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था।