दरअसल, मदर्स डे के मौके पर एसएसपी अलका मीणा ने महिला पुलिसकर्मयों के समर्पण और निष्ठा भावना को देखते हुए नवांशहर में एक खास कार्यक्रम रखा था। जिसमें उन्होंने पुलिस मुलाजिम माताओं को सलाम किया जो अपने बच्चों को घर छोड़कर दूसरों के बच्चों की सलामती के लिए ड्यूटी कर रही हैं। इस दौरान अलका मीणा ने कहा- मैं भी एक मां हूं, लेकिन इस समय मां के साथ साथ मेरा फर्ज देश के लिए है। नवांशहर में गरीब बच्चों तक दूध व खाना पहुंचाना भी मेरी जिम्मेदारी है। इसलिए मां के सामने दोहरी चुनौती है, जिसे पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही हूं।