जालंधर, पंजाब. मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को घायल होने के बावजूद पटकनी देने वाली 15 साल की यह लड़की कुसुम मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग झांसी की रानी, मर्दानी आदि टैग लाइन से उसके वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता भानु प्रताप ने प्रधानमंत्री को इस बहादुर बेटी को सम्मानित करने की मांग उठाई है। बता दें कि 30 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय नगर में बाइक सवार दो लुटेरे कुसुम का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। लेकिन कुसुम बदमाश के पीछे पड़ गई थी। कुसुम को पीछे दौड़ते देखकर लुटेरे की हालत पतली हो गई थी। इसी बीच बाइक सवार दूसरे लुटेरे के कहने पर बदमाश ने कुसुम के हाथ पर धारदार हथियार से घातक प्रहार कर दिया था। इससे उसकी कलाई कटकर लटक गई थी। बावजूद उसने लुटेरे को नहीं छोड़ा और बाइक पर बैठकर फरार होने से पहले ही उसे खींचकर जमीन पर पटक लिया था। इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोग वहां पहुंच गए और लुटेरा पकड़ा गया। दूसरा जरूर भाग गया। कुसुम ताईक्वांडो जानती है। उसके पिता ने बेटी को एनसीसी और सेल्फ डिफेंस के लिए प्रेरित किया। पढ़िए पूरी कहानी...