सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेकर निकली 15 साल की लड़की, तभी हो गया 2 लुटेरों से सामना, देखिए फिर क्या हुआ

Published : Sep 03, 2020, 03:15 PM IST

जालंधर, पंजाब. मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरे को घायल होने के बावजूद पटकनी देने वाली 15 साल की यह लड़की कुसुम मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग झांसी की रानी, मर्दानी आदि टैग लाइन से उसके वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं। इस बीच भाजपा नेता भानु प्रताप ने प्रधानमंत्री को इस बहादुर बेटी को सम्मानित करने की मांग उठाई है। बता दें कि 30 अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय नगर में बाइक सवार दो लुटेरे कुसुम का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। लेकिन कुसुम बदमाश के पीछे पड़ गई थी। कुसुम को पीछे दौड़ते देखकर लुटेरे की हालत पतली हो गई थी। इसी बीच बाइक सवार दूसरे लुटेरे के कहने पर बदमाश ने कुसुम के हाथ पर धारदार हथियार से घातक प्रहार कर दिया था। इससे उसकी कलाई कटकर लटक गई थी। बावजूद उसने लुटेरे को नहीं छोड़ा और बाइक पर बैठकर फरार होने से पहले ही उसे खींचकर जमीन पर पटक लिया था। इसके बाद मोहल्ले के कुछ लोग वहां पहुंच गए और लुटेरा पकड़ा गया। दूसरा जरूर भाग गया। कुसुम ताईक्वांडो जानती है। उसके पिता ने बेटी को एनसीसी और सेल्फ डिफेंस के लिए प्रेरित किया। पढ़िए पूरी कहानी...

PREV
17
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेकर निकली 15 साल की लड़की, तभी हो गया 2 लुटेरों से सामना, देखिए फिर क्या हुआ

कुसुम के साहस को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन  ने सलाम किया है। घटना तब हुई थी, जब कुसुम ट्यूशन पढ़कर घर आ रही थी। तभी पिता को फोन करने उसे बैग से मोबाइल निकाला। इस बीच पीछे से बाइक पर आए बदमाश उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले।

27

डीसी घनश्याम थोरी ने कुसुम की बहादुरी को देखते हुए उसे 51000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की। वहीं, जालंधर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कुसुम के नाम पर शुभंकर का अनावरण होगा।
 

37

बता दें कि दोनों लुटेरे बेहद शातिर हैं। कुसुम की बहादुरी से अविनाश उर्फ आशु को पकड़ लिया गया था। उसका साथी विनोद कुमार गीका फरार है। आशु 7 स्नैचिंग कर चुका है। जुलाई में ही वो जमानत पर जेल से छूटा था। विनोद से उसकी दोस्ती जेल में हुई थी। वो भी पुराना लुटेरा है।
 

47

बदमाशों को उम्मीद नहीं थी कि लड़की उन पर भारी पड़ जाएगी। लड़की बदमाशों के पीछे पड़ गई। इस दौरान एक बदमाश बाइक पर था। वो बार-बार लड़की से बचकर भाग रहे बदमाश को कहता रहा कि दातर(धारदार हथियार) सिर में मार दो। 

57

कुछ दूर तक पीछा करने के बाद जैसे ही भागने वाला बदमाश बाइक पर बैठा, लड़की ने उसे पकड़कर नीचे पटक लिया। इस बीच बदमाश ने लड़की के हाथ में दातर मार दी। इससे उसकी कलाई आधी से ज्यादा कटकर लटक गई। बावजूद लड़की ने बदमाशों को नहीं जाना दिया। इस बीच शोरगुल सुनकर मोहल्ले के और लोग भी वहां पहुंच गए और एक बदमाश पकड़ा गया। 

67

लड़की गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। लिहाजा जोशी अस्पताल ने उसका मुफ्त में ऑपरेशन करके हाथ जोड़ दिया।

77

डॉक्टर के मुताबिक, लड़की का हाथ पूरी तरह लटक गया था। ऑपरेशन करके उसके हाथों की नसें जोड़ दी गईं। करीब 4 हफ्ते तक प्लास्टर चढ़ा रहेगा।

Recommended Stories