नींव खोदते ही मचा हड़कंप...गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए मजदूर..आखिर माजरा क्या था

Published : Feb 10, 2020, 11:07 AM IST

लुधियाना, पंजाब. यहां एक मकान के निर्माण के दौरान नींव खोदते समय चौंकाने वाली चीजें मिलीं। उन्हें देखकर मजदूर गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि कुछ लोगों को लगा कि ये कोई प्राचीन चीजें होंगी, लेकिन जब पुलिस ने पड़ताल कराई, तो ये बम निकले। यहां ये बम कैसे पहुंचे, पुलिस इसका पता लगा रही है। घटना रविवार को गांव गिल स्थित रिंग रोड इलाके की है। यहां गुरप्रीत कौर नामक महिला का एक प्लॉट है। वे यहां अपना मकान बनवाने जा रही हैं। रविवार शाम मकान के लिए नींव खोदी जा रही थी, तभी उसमें बम मिले। कुछ लोगों को समझ आ गया था कि ये चीजें बम हैं। उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद चौकी मराडो और थाना डेहलो पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले आसपास बम मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई थी। इसके बाद पुलिस बम उठाकर ले गई और उन्हें जांच तक चौकी के बाहर ग्राउंड में दबा दिया गया।

PREV
15
नींव खोदते ही मचा हड़कंप...गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए मजदूर..आखिर माजरा क्या था
मजदूरों को सबसे पहले बम शेल का एक टुकड़ा मिला। लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया और वो खुदाई करता चला गया। हालांकि जब बम होने की बात पता चली, तो वो दूर भाग गए।
25
पुलिस ने कहा है कि इस प्लॉट की अच्छे से पड़ताल की जाएगी, ताकि पता चला कि नीचे और कितने बम दबे हुए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये बम किसने यहां दबाए।
35
मरोड चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि यहां से जो बम मिले, उनकी ताकत खत्म हो चुकी है। वहीं ज्यादातर बम शेल हैं। फिर भी इनकी जांच की जाएगी।
45
लुधियाना में पहले भी ऐसे बम या बम शेल मिलते रहे हैं। फरवरी 2017 में आलमगीर-मालेरकोटला के एक खाली प्लॉट में 25 जिंदा बम और 2 रॉकेट लांचर मिले थे।
55
मार्च, 2016 में ट्रांसपोर्ट नगर में सीवरेज की सफाई करते समय कर्मचारियों को बम और मोबाइल बरामद हुआ था।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories