प्रेमिका के मिस कॉल पर प्रेमी ने पलटकर किया कॉल, तो प्रेमिका बोली, 'शाम को आओ हवेली पर'

Published : Feb 03, 2020, 11:11 AM IST

जालंधर, पंजाब. जालंधर के कोहाला गांव में 22 दिसंबर, 2016 को हुए 17 साल की लड़की के मर्डर के मामले में प्रेमी अब उम्रभर कैद में रहेगा। शादी का दवाब डालने पर प्रेमी ने उससे छुटकारा पाया था। जालंधर की एडिशनल जज मनदीप कौर ने आरोपी प्रेमी को रेप और फिर मर्डर के इल्जाम में यह सजा सुनाई है। उसे 50 हजार रुपए का जुर्मान भी भरना होगा। ऐसा न करने पर 6 महीने अतिरिक्त जेल भुगतनी होगी। इस सनसनीखेज मर्डर का खुलासा घटना के 11 दिन बाद हुआ था, जब पुलिस ने आरोपी को  अरेस्ट किया था। 25 दिसंबर, 20016 को लड़की की मां ने थाना लांबड़ा में बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की के पिता उस वक्त काम के सिलसिले में दोहा में थे। लड़की की मां ने बताया था कि उनकी बेटी ट्यूबवेल मैकेनिक राजबीर सिंह राजा ने अगवा किया है। दरअसल, लड़की की मां को पहले से ही इस प्यार के बारे में पता था। इसके बाद पुलिस ने जब राजा को पकड़ा, तब उसने बताया कि 22 दिसंबर की दोपहर गर्लफ्रेंड ने उसे मोबाइल से मिस कॉल दी थी। इसके बाद उसने कॉल किया, तो प्रेमिका ने देर शाम हवेली के पास मिलने के लिए बुलाया था। जब प्रेमी उससे मिला, तो प्रेमिका शादी के लिए दवाब डालने लगी। वो उसे अंदर करवाने की धमकी दे रही थी। इससे गुस्से में आकर प्रेमी ने उसका गला घोंट दिया। फिर ईंट मार-मारकर चेहरा बिगाड़ दिया। बाद में लाश को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

PREV
16
प्रेमिका के मिस कॉल पर प्रेमी ने पलटकर किया कॉल, तो प्रेमिका बोली, 'शाम को आओ हवेली पर'
प्रेमी के कबूलनामे के बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई। वहां जब प्रेमी ने कब्र खोदकर प्रेमी की लाश निकाली, तो उसके हाथ कांपने लगे। पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट भी बरामद की थी। लड़की के परिजनों ने कपड़े, अंगूठी और कड़े से बेटी की पहचान की थी। आरोपी को फांसी देने की मांग की गई थी।
26
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 22 साल के राजा और 17 साल की संदीप के बीच करीब 2 साल से अफेयर था। राजा का आरोप है कि 20 दिसंबर को उसे मालूम चला कि संदीप की जिंदगी में कोई दूसरा शख्स आ गया है।
36
आरोपी ने तर्क दिया कि जब उसने संदीप से उसके दूसरे प्रेमी के बारे में बात की, तो वो शादी के लिए दवाब बनाने लगी प्रेमिका ने सल्फास खाकर जान देने की धमकी भी दी थी।
46
आरोपी राजा ने तहसीलदार के सामने क्राइम सीन पर घटना की पूरी जानकारी दी। इस मामले की जांच एसएचओ सुखपाल सिंह रंधावा ने शुरू की, तब उन्हें राजा के बारे में बताया गया था।
56
राजा की कॉल डिटेज से पता चला था कि 22 दिसंबर की दोपहर उसकी प्रेमिका से बात हुई थी।
66
राजा ने बताया कि संदीप ने दो बार दीवार पर अपना सिर पटककर जान देने की कोशिश की थी।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories