बठिंडा, पंजाब. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर एक ट्रक ड्राइवर की मामूली-सी लापरवाही के कारण सामने आई। यह हादसा डबवाली रोड पर गणपति एन्क्लेव के पास हुआ। कार के आगे चल रहे ट्रकवाले ने किसी कारण से अचानक ब्रेक मार दिए। नतीजा, कार ट्रक में जा धंसी और इसमें बैठे दो लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। 'सेव लाइफ फाउंडेशन' के आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 10 सालों में हुए सड़क हादसों में 13 लाख 81 हजार 314 लोगों की मौत हुई। वहीं, 50 लाख 30 हजार 707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भारत में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है। इसके अलावा परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 4.5 लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। देखिए देश में हुए सड़क हादसों की कुछ तस्वीरें..