इतने बड़े हादसे के बावजूद दशहरा उत्सव के आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू ने वीडियो जारी करके अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्रैक पर खड़े लोगों को हटाने 10 बार अनाउंसमेंट कराया गया था। लेकिन कोई नहीं हटा, तो इसमें उनक क्या कसूर? (हादसे में अपनों की जान गंवाने वाले परिजन)