अमृतसर हादसा: और 5 मिनट में पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर से धड़धड़ाते हुए गुजर गई थी ट्रेन

अमृतसर, पंजाब. कई भयानक हादसे ऐसे होते हैं, जो जिंदगीभर भूल नहीं पाते। ऐसा ही एक हादसा दशहरे के दिन अमृतसर में 2018 में हुआ था (accident on Dussehra in Amritsar)। बेशक इस हादसे को 2 साल होने को आए हैं, लेकिन जब-जब दशहरा आएगा..यह हादसा कई सालों तक लोगों में खौफ पैदा करता रहेगा। रेल की पटरी पर खड़े हजारों लोग विजयदशमी के पर्व में डूबे थे। रावण को जलता देखने वे उल्लासित थे। अचानक एक ट्रेन धड़धड़ाते हुए वहां से गुजरी। लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया और 5 मिनट के अंदर हर्ष की जगह भगदड़, चीख-पुकारें और दर्द का मंजर पसर गया। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। वहीं, कई घायल हुए थे। यह हादसा जोड़ा फाटक के निकट हुआ था। उस वक्त वहां 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। देखें कुछ तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 5:44 AM IST / Updated: Oct 24 2020, 11:18 AM IST
17
अमृतसर हादसा: और 5 मिनट में पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर से धड़धड़ाते हुए गुजर गई थी ट्रेन

भीड़ पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रही थी। इस दौरान हो रही आतिशबाजी के चलते लोगों को ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया और हादसा हो गया। (अपने बेटे की चिता पर बिलखता एक पिता)

27

घटना से ठीक पहले दूसरे ट्रैक से अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस गुजरी थी। इससे भी लोग अलर्ट नहीं हुए। इसके बाद जालंधर-अमृतसर लोकल ट्रेन आ गई और लोगों को चपेट में ले लिया।

37

इतने बड़े हादसे के बावजूद दशहरा उत्सव के आयोजक सौरभ मदान मिट्ठू ने वीडियो जारी करके अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ट्रैक पर खड़े लोगों को हटाने 10 बार अनाउंसमेंट कराया गया था। लेकिन कोई नहीं हटा, तो इसमें उनक क्या कसूर? (हादसे में अपनों की जान गंवाने वाले परिजन)

47

इस मामले को लेकर तब खूब राजनीति हुई थी। दशहरा उत्सव की एक आयोजक नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी थीं। (इस तरह बिछ गई थी लाशें)

57

लाशें देखकर इस तरह मंजर हो गया था। पल में अपनों की मौत देखकर लोगों के कलेजे फट गए थे।

67

कई लाशें इतनी क्षत-विक्षत हो गई थीं कि उनकी पहचान तक मुश्किल हो गई थी।

77

घटनस्थल से लाशें ले जाती पुलिस। इस मामले में आयोजकों की लापरवाही सामने आई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos