अमृतसर, पंजाब. कई भयानक हादसे ऐसे होते हैं, जो जिंदगीभर भूल नहीं पाते। ऐसा ही एक हादसा दशहरे के दिन अमृतसर में 2018 में हुआ था (accident on Dussehra in Amritsar)। बेशक इस हादसे को 2 साल होने को आए हैं, लेकिन जब-जब दशहरा आएगा..यह हादसा कई सालों तक लोगों में खौफ पैदा करता रहेगा। रेल की पटरी पर खड़े हजारों लोग विजयदशमी के पर्व में डूबे थे। रावण को जलता देखने वे उल्लासित थे। अचानक एक ट्रेन धड़धड़ाते हुए वहां से गुजरी। लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया और 5 मिनट के अंदर हर्ष की जगह भगदड़, चीख-पुकारें और दर्द का मंजर पसर गया। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई थी। वहीं, कई घायल हुए थे। यह हादसा जोड़ा फाटक के निकट हुआ था। उस वक्त वहां 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे। देखें कुछ तस्वीरें...