अकसर रात को सड़क पर दिखती थी यह लड़की, और एक दिन...

Published : Jul 26, 2019, 12:28 PM ISTUpdated : Jul 27, 2019, 11:42 AM IST

हर भोली सूरत के पीछे एक सच्ची-अच्छी लड़की हो, यह जरूरी नहीं। पंजाब के जालंधर में पुलिस ने एक ऐसी ही कॉल गर्ल को पकड़ा है, जो ड्राइवरों से पहले फिजिकल रिलेशन बनाती थी और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करती।

PREV
13
अकसर रात को सड़क पर दिखती थी यह लड़की, और एक दिन...
जालंधर. इस लड़की की सूरत पर नहीं जाइए! यह लड़की रात के समय ट्रक ड्राइवरों को अपने जाल में फंसाकर लूटती थी। हालांकि किसी ट्रक ड्राइवर ने हिम्मत करके पुलिस तक अपनी बात पहुंचा दी। अब लड़की पुलिस के चंगुल में है।
23
पुलिस के मुताबिक, शिकायत मिली थी कि मकसूदां मंडी के कुछ ट्रक ड्राइवरों ने एक लड़की को पकड़के रखा है। लड़की पर आरोप है कि वो साथियों के साथ मिलकर पिछले 4 साल से ट्रक ड्राइवरों को लूट रही थी।
33
पहले वो ट्रक के अंदर ड्राइवर से फिजिकल रिलेशन बनाती और फिर ब्लैकमेलिंग पर उतर आती। इसके बाद वो अपने साथियों को बुलाकर ड्राइवरों की पिटाई तक करा देती। जिस ड्राइवर के पास पैसा नहीं मिलता, लड़की उनके कपड़े और दूसरा सामान लेकर चली जाती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस उसका पुराना रिकॉर्ड निकलवा रही है।

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories