चंडीगढ़. सुशांत सिंह सुसाइड केस में अपने बयानों से महाराष्ट्र की राजनीति और बॉलीवुड में खासा हंगामा खड़ा करने वालीं कंगना रनौट सोमवार को अपने घर लौट आईं। लेकिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके एक ट्वीट ने फिर हंगामा कर दिया। उन्होंने एयरपोर्ट पर उतरते ही सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किया-‘चंडीगढ़ में उतरते ही मेरी सिक्योरिटी नाममात्र की रह गई है!’लाजिमी है कि इसे पढ़ते ही उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया। लेकिन पंजाब पुलिस ने सफाई दी कि कंगना की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के एक डीएसपी, 22 पुलिसकर्मी, 6 कमांडों और करीब 10 सीआईएसएफ के जवान तैनात थे। पढ़िए आगे की जानकारी...
कंगना सोमवार को मुंबई से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनके आने की जानकारी पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ एयरपोर्ट की सिक्योरिटी विंग को पहले से ही थी। इसलिए सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बावजूद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
26
डीएसपी एयरपोर्ट जतिंदर पाल सिंह ने बताया कि कंगना की सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया गया था।
36
तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कंगना एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर आईं, उन्हें CISF और पंजाब पुलिस के जवानों ने घेर लिया था।
46
बता दें कि जब कंगना चंडीगढ़ से मुंबई गई थीं, तब भी उनकी सिक्योरिटी में इतने ही जवान मौजूद थे।
56
एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि कंगना को प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा दी गई थी। एयरपोर्ट से उनकी गाड़ी तक करीब 100 मीटर के दायरे में 22 जवान तैनात थे।
66
कंगना जब गाड़ी से अपने घर मनाली के लिए निकलीं, तब पंजाब पुलिस की गाड़ियां आगे-पीछे मौजूद थीं। हर गाड़ी में 6 जवान मौजूद थे। वहीं, जगह-जगह जवान तैनात थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।