जालंधर, पंजाब. बिजली कर्मचारी जब भी कोई फॉल्ट सुधारने जाते हैं, तो उनकी जिंदगी पर खतरा मंडराता रहता है। कई तरह की सतर्कता (Alertness) के बाद भी अकसर हादसों में कर्मचारी अपनी जान गंवा देते हैं। लेकिन यह हेल्मेट और स्टिक उनकी जान बचाएगी। हाईवोल्टेज तारों की रिपेयरिंग या अन्य तरह के फॉल्ट ठीक करने वाले कर्मचारियों के लिए यह पॉवरकॉम सेफ्टी किट तैयार की गई है। पंजाब के 4800 कर्मचारियों को यह किट मुहैया कराई जा रही है। इस किट में सेंसर हेल्मेट, अर्थिंग स्टिक (Sensor helmet, earthing stick) के अलावा शॉक प्रूफ जूते शामिल हैं। यह हेल्मेट वायर से करीब एक मीटर दूरी से ही बीप या वाइब्रेट करके कर्मचारी को अलर्ट कर देगा। यह हेल्मेट कर्मचारी का पसीना भी सोख लेगा, जिससे करंट नहीं लगेगा। वहीं, यह अर्थिंग स्टिक किसी भी कारण से सप्लाई हुई बिजली को रोक लेगी। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...