पंजाब में भरभरा के गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे 10 से 15 लोग..तस्वीरों में देखें भयानक मंजर
मोहाली. चंडीगढ़ में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां के खरड़-लाडरां इलाके में शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। जानाकारी के मुताबिक, इस भयानक हादसे में 10 से 15 लोगों के नीचे दबे होने की अशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। जहां राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है। रेस्क्यू टीम ने ऑपरेशन शुरू कर मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल पहंचा दिया है। हालांकि अभी तक किसी की मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 10:52 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 05:05 PM IST
बताया जा रहा है कि बेसमेंट के बगल में खुदाई का काम चल रहा था। जिस कारण इमारत कमजोर हो गई और वह भरभराकर गिर गई।
हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहाली जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहाली जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में बिल्डिंग के करीब खड़े दो मोबाइल टावर भी गिर गए हैं।
आइजी रोपड़ रेंज अमित प्रसाद व एसडीएम खरड़ हिमांशु जैन भी मौके पर पहुंच चुके हैं।