उज्जैन. 10 मई, सोमवार को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। इस दिन अश्विनी नक्षत्र दिन भर रहेगा। सोमवार को अश्विनी नक्षत्र होने से राक्षस नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। इस अशुभ योग का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…