उज्जैन. 17 नवंबर, मंगलवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया और तृतीया तिथि का योग बन रहा है। इस दिन सूर्योदय ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा, जो शाम 4 बजे तक रहेगा। इसके बाद मूल नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। मंगलवार को पहले ज्येष्ठा नक्षत्र होने से मुग्दर नाम का अशुभ योग और उसके बाद मूल नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे चंद्रमा राशि बदलकर वृश्चिक से धनु में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से ही गुरु स्थित है। एक ही ग्रह में गुरु और चंद्रमा के होने से इसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…