उज्जैन. 22 सितंबर, बुधवार को आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि है। इस दिन द्वितिया तिथि पर मृत हुए परिजनों का श्राद्ध व तर्पण किया जाएगा। महाभारत के अनुसार, इस तिथि पर श्राद्ध करने से घर में कन्या का जन्म होता है। बुधवार को रेवती नक्षत्र में सूर्योदय होगा, जो दिन भर रहेगा। बुधवार को रेवती नक्षत्र होने से उत्पात नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। इस अशुभ योग का असर सभी राशियों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…