उज्जैन. 22 अप्रैल, बुधवार को वैशाख मास की अमावस्या तिथि है। इसे सतुवाई अमावस्या कहते हैं। इस दिन सूर्योदय रेवती नक्षत्र में होगा, लेकिन दोपहर लगभग 1.12 के बाद अश्विनी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। बुधवार को पहले रेवती नक्षत्र होने से उत्पात और उसके बाद अश्विनी नक्षत्र होने से मृत्यु नाम के 2 अशुभ योग बन रहे हैं। बुधवार को दोपहर में चंद्रमा मीन से मेष राशि में जाएगा। इसका प्रभाव भी सभी राशियों पर दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन-