फायदा- नौकरी में पद, प्रतिष्ठा और वर्चस्व में इजाफा होगा। सेहत में पहले से सुधार होगा। अपने लक्ष्य पूरे करने में सफल रहेंगे।
नुकसान- बनता हुआ काम अंतिम मौके पर जाकर रूक जाएगा। आज किसी से विवाद होने की संभावना है। काम में रुकावटें और बाधाएं आएंगी।
उपाय- पंचमुखी गणेश प्रतिमा की पूजा करें।