उज्जैन. 26 मई, बुधवार वैशाख मास की पूर्णिमा है। इस दिन सूर्योदय अनुराधा नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। बुधवार को अनुराधा नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और शिव नाम के 3 अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। मंगलवार की रात से चंद्रमा राशि बदलकर वृश्चिक राशि में आ चुका है। इस राशि में पहले से ही केतु स्थित है। राहु और केतु के एक ही राशि में होने से चंद्रग्रहण का योग इस दिन बन रहा है। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…