उज्जैन. 29 अगस्त, रविवार को भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस दिन सूर्योदय कृत्तिका नक्षत्र में होगा, जो दिन भर रहेगा। रविवार को कृत्तिका नक्षत्र होने से धूम्र नाम का अशुभ योग इस दिन बन रहा है। इस दिन सुबह लगभग 10.28 पर चंद्रमा राशि बदलकर मेष से वृष में प्रवेश करेगा। राहु पहले से इस राशि में स्थित है। राहु और चंद्रमा की युति होने से ग्रहण नाम का एक अन्य अशुभ योग भी इस दिन बन रहा है। आगे जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…