उज्जैन. 4 अगस्त (August), बुधवार को श्रावण (Sawan) मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) कहते हैं। धर्म ग्रंथों में इस तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन सूर्योदय मृगशिरा नक्षत्र में होगा, जो रात अंत तक रहेगा। बुधवार को मृगशिरा नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि नाम का एक अन्य शुभ योग भी बन रहा है। बुधवार को दोपहर में लगभग 3 बजे चंद्रमा वृष से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। चंद्रमा के राशि परिवर्तन का असर भी सभी राशियों पर अलग-अलग रूप से दिखाई देगा। जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन…