उज्जैन. 5 जुलाई, सोमवार को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे योगिनी एकादशी कहते हैं। इस दिन भरणी नक्षत्र दोपहर 1.28 तक रहेगा। इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र दिन भर रहेगा। सोमवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से चर और उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से स्थिर नाम के 2 शुभ योग इस दिन बन रहे हैं। आगे जानिए क्या होगा आपकी राशि पर इन 2 शुभ योगों का असर…