फायदा- हर तरह के लक्ष्य आज आप पूरे हो सकेत हैं। बड़े निवेश की योजना भी आज बन सकती है। उधार दिया पैसा आज वापस मिल सकता है।
नुकसान- आज बिजनेस में कोई रिस्क न लें तो अच्छा रहेगा। किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। पुराने रोग भी आज आपको परेशान कर सकते हैं।
उपाय- शिव महिम्न स्त्रोत का पाठ करें।