इस राशि के लोगों को बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से अशुभ स्थिति का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बुध इस राशि से आठवें भाव में गोचर कर रहा है। इस भाव को गुप्त रोग और आयु का कारक माना जाता है। इस राशि वालों को सेहत से जुड़ी परेशानी हो सकती है या कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। ना चाहते हुए भी कुछ ऐसे खर्च करने पड़ेंगे, जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है। बिजनेस और नौकरी में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान निवेश करने से भी बचना होगा।