प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी। इस अवधि के मध्य आर्थिक हानि से बचें। किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले बाहर ही सुलझाएं। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें।