Weekly Horoscope 15-21 अगस्त : चंद्रमा पर रहेगी गुरु और मंगल की नजर, कैसे गुजरेंगे आपके ये 7 दिन

Published : Aug 15, 2021, 07:07 AM ISTUpdated : Aug 15, 2021, 10:09 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषियों के अनुसार 15 अगस्त, रविवार को चंद्रमा तुला राशि में रहेगा। इसके बाद वृश्चिक और धनु राशि से गुजरते हुए मकर तक जाएगा। इस समय चंद्रमा पर गुरु और मंगल की दृष्टि रहेगी। जिसके कारण मेष, कन्या, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। लेकिन 7 राशि वालों के कामकाज तो पूरे होंगे, लेकिन रुकावटें भी आ सकती हैं। वहीं तुला राशि वाले लोगों को आर्थिक मामलों में संभलकर रहना होगा। आगे जानिए कैसे गुजरेंगे आपके ये 7 दिन...

PREV
112
Weekly Horoscope 15-21 अगस्त : चंद्रमा पर रहेगी गुरु और मंगल की नजर, कैसे गुजरेंगे आपके ये 7 दिन

बिजनेस में भागदौड़ की अधिकता रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिताने के खूब मौके मिलेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को भी कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। सेहत को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

212

दांपत्य जीवन में एक-दूसरे को समझने के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी के साथ लंबी अथवा छोटी यात्रा पर निकल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में लापरवाही के चलते होने वाली गलती के कारण आपको अपमान झेलना पड़ सकता है। गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहें। क्रोध करने से बचें और गुस्से अथवा भावना में बहकर कोई बड़ा निर्णय न लें। कारोबार में किसी प्रकार का रिस्क लेने से बचें।

 

312

समाज में पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपका बॉस आपके कामकाज से खुश रहेगा। भूमि-भवन-वाहन आदि के क्रय-विक्रय की योजनाएं बनेंगी। महिलाओं का अधिक समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। मीठी नोक-झोंक के बीच प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। दोनों एक दूसरे को प्रसन्न रखने की भरसक कोशिश करेंगे।

412

किसी कार्य विशेष को लेकर मन में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपको दूसरों के बहकावे में से आने बचना चाहिए। ऐसी स्थिति में आपको बहुत समझदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करने की जरूरत रहेगी। सच्चे दोस्तों और पत्नी की बातों को इग्नोर करने की बजाय उस पर चिंतन-मंथन करें।

512


कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान निकालने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको पैसे के लेन-देन में थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। सुख-सुविधाओं की चीजों को खरीदने में जेब से ज्यादा खर्च हो सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

 

612

मेहनत और परिश्रम की बदौलत आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। सप्ताह की शुरुआत में ही करिअर-कारोबार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। सामाजिक गतिविधियों में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। हालांकि भूमि-भवन आदि के क्रय-विक्रय को लेकर खूब सोच-समझकर निर्णय लेने की जरूरत रहेगी, अन्यथा बाद में पछतावा हो सकता है।

712

कार्यक्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे। इस दौरान आपको धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ना होगा क्योंकि सप्ताह के उत्तरार्ध में चीजें धीरे-धीरे आपके अनुकूल होने लगेंगी। आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी, ऐसे में सोच-समझकर पैसे को खर्च करें। बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

812

कार्यक्षेत्र में यदि आप लंबे समय से प्रमोशन के लिए परेशान थे तो आपके उपर आपके बॉस की कृपा बरस सकती है। विदेश से जुड़े काम करने वालों को लाभ होगा और कारोबार में आ रही मुश्किलें खत्म होंगी। इस संबंध में लंबी या छोटी दूरी यात्रा भी हो सकती है। संतान पक्ष की उपलब्धि से आपके सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी।

 

912

घर में छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके द्वारा लिये गये निर्णयों की परिजन सराहना करेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स एवं जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी। सत्ता पक्ष से लाभ के योग बनेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं क प्राप्ति होगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।

1012

कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा और विरोधी परास्त होंगे। यदि आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं तो कार्य विशेष में सफलता पाने के लिए संबंधित विशेषज्ञ अथवा अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य ले लें। प्रेम संबंध में परस्पर आकर्षण बढ़ेगा और एक-दूसरे को समझने के कई अवसर प्राप्त होंगे।

1112

इस सप्ताह आपको आर्थिक मामलों को लेकर सोच-समझ कर निर्णय लेने की जरूरत रहेगी। असमंजस की स्थिति में किसी बुजुर्ग अथवा अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने के बाद ही कोई बड़ा निर्णय लें। सकारात्मक सोच से प्रेम संबंधों में मिठास आयेगी और दोनों के बीच आकर्षण बढ़ेगा।

 

1212

कार्यक्षेत्र में किसी के साथ हंसी-मजाक करने से बचें, अन्यथा बात का बतंगड़ बन सकता है। घर-परिवार हो या फिर कारोबार पैसे-रुपये का हिसाब किताब ठीक तरीके से करके आगे बढ़ने की जरूरत है। प्रेम संबंधों में चली आ रही परेशानियों में थोड़ी कमी आयेगी, लेकिन अभी भी आप इस दिशा में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं तो बेहतर रहेगा।

Recommended Stories