समय देना हो जाता है कम
शादी से पहले कपल एक दूसरे को काफी समय देता होता है। या तो वो अक्सर मिलते हैं या फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। लेकिन शादी होने के बाद कपल एक-दूसरे को समय देना कम कर देते हैं। लोगों को ये जरुरी नहीं लगता। कपल सोचते हैं कि अब तो शादी हो गई, अब क्या जरुरत समय देने की। लेकिन यही कर बैठते हैं वो बड़ी गलती। अगर लव मैरिज के बाद शादी बचानी है तो समय जरूर दें।