इस दिग्गज क्रिकेटर ने दोस्त की बहन से किया इश्क, महजब की दीवार लांघ की शादी, देखें PHOTOS

रिलेशनशिप डेस्क. वो क्रिकेट के पिच पर ऑलराउंडर रह चुका है। बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग से करोड़ों लोगों का दिल जीता। लेकिन उनका दिल बहन के दोस्त के लिए धड़का और मजहब को लांघ कर उससे शादी रचा ली। बात हम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर (ajit agarkar) की कर रहे हैं। शादी के 21 साल बाद भी दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं इसकी तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलती हैं। अगरकर की लव लाइफ फिल्मी स्टोरी से कम नहीं हैं, आइए नीचे उनकी निजी जिंदगी के इसी पहलू पर बात करते हैं....

Nitu Kumari | Published : Jan 16, 2023 4:37 AM IST / Updated: Jan 16 2023, 02:57 PM IST
16
इस दिग्गज क्रिकेटर ने दोस्त की बहन से किया इश्क, महजब की दीवार लांघ की शादी, देखें PHOTOS

क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले अजीत अगरकर 1 अप्रैल 1998 में डेब्यू मैच खेला था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को आउट करके छा गए थे। इस मैच के एक साल बाद उनकी मुलाकात फातिमा से 1999 में हुई थी। 

26

अजीत अगरकर के एक मुस्लिम दोस्त मजहर थे। जो उनका मैच देखने जाते थे। कभी-कभार वो अपनी बहन को भी स्टेडिम ले जाते थे। एक मैच के दौरान अजीत की मुलाकात फातिमा से हुई। पहले दोनों में बातचीत हुई..फिर दोस्ती और ये कब प्यार में बदल गया दोनों को पता ही नहीं चला।

36

कहते हैं प्यार की राह कहां आसान होती हैं। दोनों के बीच मजहब की दीवार थी। अजीत जहां मराठी पंडित परिवार से आते हैं, वहीं फातिमा मुस्लिम थी। दूसरे तो छोड़िए खुद फातिमा के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन अजीत और  फातिमा ने अपने रिश्ते पर महजब का प्रभाव नहीं पड़ने दिया और शादी कर ली।

46


9 फरवरी 2002 को अजित अगरकर और फातिमा ने शादी रचा ली। साल 2007 तक वो क्रिकेट के मैदान पर डटे रहें। इस दौरान उन्होंने 16 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। शादी और अपने करियर के बीच बैलेंस बनाया। 
 

56

अजीत अगरकर और फतिमा का एक बेटा है जिसका नाम राज है। दोनों अपने बच्चे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर शेयर करते हैं। इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर की दोस्ती कई दिग्गज क्रिकेटर के साथ आज भी हैं। वो उनके साथ क्वालिटी टाइम गुजारते दिखते हैं।

66

अगरकर ने 2007 में ही अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। वो कपिल देव के मुरीद हैं। अब वो भले ही क्रिकेट के मैदान पर खेलते नहीं, लेकिन कमेंट्री में उनकी आवाज सुनने को मिलती हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos