एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल की एनी राइट पहले एक रिलेशनशिप में थीं। लेकिन जब वो उससे निकली तो फिर से रिलेशनशिप में आने से डर लग रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात माइकल हेड से हुई। एनी चाहती थीं कि माइकल से उनका रिलेशनशिप पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहे इसलिए उन्होंने एक 17 पेज का रिलेशनशिप कॉन्ट्रैक्ट अपने नए ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ा दिया। इस कॉन्ट्रैक्ट में एनी ने लिखा कि जब भी वो लोग डेट पर जाएं तब माइकल उसका पैसा देगा।