अक्सर फिल्मों में पहली नजर में प्यार की बातें देखने को मिलती हैं, पर क्या रियल लाइफ में भी ऐसा होता है, यह समझने की बात है। आप किसी से ऐसे ही नहीं कह दे सकते कि आपको उससे प्यार है। जब तक पहले से आपको कुछ इशारे और संकेत नहीं मिलेंगे, आप ऐसा नहीं कह सकते।