कैसे कहे अपने प्रेमी को I Love You, इस तरह इजहार करने से गर्लफ्रेंड कह सकती है ना

लाइफस्टाइल डेस्क: किसी से प्यार करना जितना आसान है, उसे यह कह पाना उतना ही मुश्किल है। खासकर किसी को पहली बार प्रपोज करना आसान नहीं होता। इसके पीछे कई सारे कारण होते है। साथ ही ये डर भी होता है कि जिसे प्रपोज कर रहे हैं, वह कहीं आपके प्यार से इनकार न कर दें। यही वजह है कि बहुत से लोग पहली बार किसी से प्यार का इजहार कर पाने में कठिनाई महसूस करते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि आप किसी से पहली बार लव की बात करने जा रहे हैं तो इसे कैसे और कब कहें।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 9:53 AM IST
19
कैसे कहे अपने प्रेमी को I Love You, इस तरह इजहार करने से गर्लफ्रेंड कह सकती है ना

I Love You कहने में तो बढ़ा आसान लगता है, लेकिन जब ये 3 शब्द किसी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए कहा जाए, तो इंसान बहुत असहज हो जाता है। 

29

अपने प्रेमी को "आई लव यू" कहना कई कारणों से मुश्किल हो सकता है। कई बार न कहने की घबराहट, तो कभी खुद पर विश्वास न होना। ये तीन छोटे शब्द काफी चिंता और दबाव पैदा कर सकते हैं। 

39

किसी से प्यार करना और उससे यह कहना दो अलग-अलग चीजें हैं। किसी से अपने प्यार की बात कहने से पहले यह बेहतर होगा कि आप उसकी फीलिंग्स को भी समझ लें।

49

अक्सर फिल्मों में पहली नजर में प्यार की बातें देखने को मिलती हैं, पर क्या रियल लाइफ में भी ऐसा होता है, यह समझने की बात है। आप किसी से ऐसे ही नहीं कह दे सकते कि आपको उससे प्यार है। जब तक पहले से आपको कुछ इशारे और संकेत नहीं मिलेंगे, आप ऐसा नहीं कह सकते। 

59

प्यार एक नशे की तरह होता है।  शुरुआत में हमें पार्टनर की सारी बातें अच्छी लगती हैं। लेकिन बाद में जब यह नशा कम होता है तो पार्टनर की कमियां भी दिखाई देने लगती हैं। यह समय काफी चैलेंजिंग होता है। 

69

हर इंसान में जहां खूबियां होती हैं, वहीं कुछ कमियां भी होती हैं। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको अपने पार्टनर को पूरी तरह एक्सेप्ट करना होता है। अगर आप ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो आप 'आय लव यू' कह सकते हैं।

79

अगर आप आमने-सामने आय लव यू कहने से कतरा रहे हैं तो, अपनी क्रिएटिविटी दिखाइए और अपने हमसफर के लिए प्यार भरे मैसेज लिखिए और उसे अपने प्यार का एहसास करवाएं।

89

अक्सर आपने सुना होगा कि प्यार का रास्ता पेट से होकर जाता है। ऐसे में अपने साथी को अपना लव एक्सप्रेस करने के लिए उन्हें उनके पसंद की चीजें बनाकर खिलाएं फिर चाहे वह राजमा-चावल हो, वेज मंजूरियन हो, शाही पनीर हो या नॉनवेज।

99

अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह इंसान आपसे प्यार नहीं करता तो आप रिजेक्शन की स्थिति में संतुलन न खोएं और उसे स्वीकार करें। यह दिखाता है कि आपमें पॉजिटिविटी है और आपकी पर्सनालिटी मजबूत है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos