इस नए साल पर अपने मम्मी-पापा को करें खुश, उन्हें दें कुछ बेहतरीन उपहार

लाइफस्टाइल डेस्क : माता पिता जीवन के हर पढ़ाव में सपोर्ट करते हैं और जब हम सफल हो जाते हैं तो उनसे ज्यादा खुश कोई और नहीं होता है। हमें एक बेहतर जीवन मिल सकें इसके लिए वे बहुत संघर्ष करते हैं। उनके इस संघर्ष के लिए उन्हें धन्यवाद कहना तो बनता ही है। ऐसे में आप इस नए साल पर उन्हें कुछ गिफ्ट्स के जरिए थैंक्यू बोल सकते हैं। गिफ्ट प्यार जताने का एक खूबसूरत माध्यम है। लेकिन अगर आप कंफ्यूज है कि आप अपने माता पिता को गिफ्ट में ऐसा क्या दें जो उन्हें पसंद भी आए और उनके काम भी आ सकें? तो चलिए आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और माता पिता को देने के लिए कुछ गिफ्ट आईडियाज आपको बताते हैं...

Deepali Virk | Published : Dec 22, 2022 9:21 AM IST
17
इस नए साल पर अपने मम्मी-पापा को करें खुश, उन्हें दें कुछ बेहतरीन उपहार

कारवां
पेरेंट्स को गिफ्ट करने के लिए और उनके मनोरंजन के लिए आप उन्हें सारेगामा कारवां गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें उनके जमाने के कई बेहतरीन गानों का कलेक्शन होता है।

27

हेल्थ इंश्योरेंस
आप अपने माता पिता को गिफ्ट के तौर पर हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक ऐसा गिफ्ट है जो आपके माता पिता के लिए बड़ा उपयोगी साबित होगा। हेल्थ इंश्योरेंस होने से माता पिता अपनी बीमारियों को लेकर निश्चिंत हो जाएंगे और अपने मेडिकल बिल्स की चिंता नहीं करेंगे।

37

योग या जिम मेंबरशिप 
गिफ्ट के तौर पर आप अपने माता पिता को योग या जिम मेंबरशिप दे सकते हैं। इसकी वजह से वे फिजिकली फिट भी रहेंगे और बीमारियों से भी बचे रहेंगे। ये एक ऐसा गिफ्ट है जो हर बच्चे को अपने माता पिता को गिफ्ट करना चाहिए।

47

पसंदीदा किताब
आप अपने पेरेंट्स को गिफ्ट के तौर पर उनकी पसंदीदा किताब गिफ्ट कर सकते हैं। बुढ़ापे में खाली समय में बहुत से लोगों को पढ़ने का शौक होता है। अगर आपके पेरेंट्स भी बुक्स पढ़ने के शौकीन हैं तो उनके लिए इससे अच्छा गिफ्ट कुछ भी नहीं हो सकता है।

57

कस्टमाइज गिफ्ट 
आप अपने पेरेंट्स को न्यू ईयर पर कुछ कस्टमाइज गिफ्ट दे सकते हैं। आप कस्टमाइज कप,तकिया या फोटो फ्रेम जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। 

67

फायर स्टिक 
माता पिता अपनी बढ़ती उम्र में बोरियत का महसूस करने लगते हैं। उनके पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं होता है, इसलिए इस बोरियत से बचने के लिए आप उन्हें फायर स्टिक गिफ्ट कर सकते हैं। अपने पेरेंट्स को इसे चलाना सिखा दें जिससे जब उनका मन करें वे अपनी पसंदीदा शो टीवी पर देख सकें। 

 

77

हीट थेरेपी मसाजर
बढ़ती उम्र में माता-पिता को जोड़ों में दर्द, शरीर में अकड़न की शिकायत हो सकती है। ऐसे में आप उनके लिए  Heat Massager Machine ले सकते हैं। इसे कंधे, गर्दन और पीठ के दर्द से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

और पढ़ें: न्यू ईयर पर पहनते हैं पुरानी अंडरवियर-प्लेटों को तोड़कर करते है विश, जानें नए साल से जुड़े अजीबोगरीब ट्रेडिशन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos