मिर्जा बिलाल पेशे से मॉडल और बिजनेसमैन हैं। इनकी भी दो शादियां हो चुकी हैं। उनका एक बच्चा हैं। दोनों ने अमेरिका में सिंपल तरीके से वेडिंग की। रेहम ने तस्वीरें शेयर करते लिखा,'आखिरकार मुझे वो इंसान मिल गया, जिसपर भरोसा कर सकूं।'तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं।