Festive season : त्‍योहार बनाएंगे आपके रिश्ते को और भी मजबूत, जानें किस तरह स्पेंड करें क्वालिटी टाइम

नई दिल्ली। त्योहार के लिए हर किसी के अलग-अलग मायनों में खास होता है। लेकिन अगर आप शादीशुदा हैं तो इसके मायने आपके लिए और ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि आपको पार्टनर का साथ मिलता है, उसका प्यार मिलता है। जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। सबसे ज्यादा त्योहारों पर क्योंकि उसपर आपको खास मौका मिलता है अपने पार्टनर को खुश करने का। आज हम आपको बताते हैं कैसे आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 6:15 PM IST / Updated: Oct 29 2021, 11:47 PM IST
15
Festive season : त्‍योहार बनाएंगे आपके रिश्ते को और भी मजबूत, जानें किस तरह स्पेंड करें क्वालिटी टाइम

पार्टनर के साथ शॉप‍िंग करना

पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के ल‍िए शॉप‍िंग सबसे अच्छा ऑप्‍शन। पार्टनर के साथ त्‍योहार पर नए कपड़े या सामान खरीदना एक साथ बाहर जाने का मौका मिलना, पार्टनर के साथ बातें शेयर करना। इन सभी चीजों से आपकी बॉन्डिंग अच्छी हो जाती है। एक बात और है आपको त्योहारो पर अच्छा ड‍िसकाउंट भी म‍िल जाता है, तो इस समय शॉप‍िंग करना बजट फ्रैंडली भी है और इससे आपका र‍िश्‍ता भी मजबूत होगा।

25

त्‍योहार पर रोमांट‍िक ड‍िनर नाइट 

त्योहारो का सीजन शुरू हो गया है, घरों में सजावट और साफ-सफाई शुरू हो गई है इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ एक रोमांट‍िक ड‍िनर प्‍लान कर सकते हैं, ताकि आप एक-दूसरे के साथ समय बिताएं। इसके लिए आप एक रोमांट‍िक लोकेशन पर कैंडल लाइट ड‍िनर प्‍लान कर सकते हैं।

35

इस फेस्‍ट‍िवल प्‍लान करें सरप्राइज

त्‍योहार पर अपने पार्टनर के साथ र‍िश्‍ता मजबूत करने का इससे अच्‍छा मौका आपको नहीं मिलेगा। आपको अपने पार्टनर के ल‍िए इस त्‍योहार कुछ सरप्राइज प्लैन करना चाहिए। इसके लिए चाहे तो आप अपने पार्टनर को अच्‍छा सा ग‍िफ्ट देकर भी खुश कर सकते हैं। आपके पार्टनर को क‍िसी खास चीज की जरूरत हो तो उन्‍हें इस त्‍योहार पर जरूरत की चीज ग‍िफ्ट करें।

45

पार्टनर के साथ वेकेशन 

त्‍योहार के समय अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का इससे बेहतर समय आपको कभी नहीं मिल सकता। आप अपने पार्टनर के साथ शॉर्ट वेकेशन पर ले जा सकते हैं। ये आइड‍िया उन कपल्‍स के ल‍िए अच्‍छा है जो वर्किंग ऑवर्स के कारण एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते। शादी से जुड़ी समस्‍याएं भी व्‍यक्‍त‍ि के मानस‍िक और शारीर‍िक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर डालती हैं, अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी चल रही है तो इस त्योहार के सीजन में पार्टनर के साथ मनमुट‍ाव दूर कर लें।

 

55

घर की सजावट के बहाने समय साथ ब‍िताएं

त्‍योहार पर घर की सजावट जैसे द‍ीए लगाना, लाइट लगाना या रंगोली बनाना आद‍ि सजावट के कामों में इंसान की क्र‍िएट‍िव‍िटी बाहर आती है। ये अच्‍छा समय है अपने पार्टनर के साथ समय ब‍िताने का क्‍योंक‍ि इस समय व्‍यक्‍त‍ि का मूड अच्‍छा रहता है और आप इस समय का पूरा फायेदा उठा सकते हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos