Relationship Tips: अगर जीतना है पार्टनर के दिल तो इन पांच तरीकों से उसे करें Propose, हां में मिलेगा उत्तर

Published : Oct 26, 2021, 03:44 PM ISTUpdated : Oct 26, 2021, 04:08 PM IST

रिलेशनशिप डेस्क. जब आप किसी को पसंद (relationship) करते हैं तो उसका इजहार भी करना पड़ता है। जब तक आप इजहार नहीं करेंगे सामने वाला आपको उस तरह से ट्रीट नहीं करता है जैसा आप सोचते हैं। लड़कियां अक्सर सोचती हैं कि उनका पार्टन उन्हें यूनिक तरीके से प्रपोज (propose) करें क्योंकि लड़कियां उस स्पेशल दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाकर रखना चाहती हैं। ऐसे में आप जब किसी को प्रपोज करें तो प्रपोज करने का तरीका ऐसा होना चाहिए कि सामने भला आपको मना नहीं कर पाए। हम आपको प्रपोज करने के कुछ ऐसे ही तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकते हैं।  आइए जानते हैं कौन से हैं वो पांच तरीके।   

PREV
15
Relationship Tips: अगर जीतना है पार्टनर के दिल तो इन पांच तरीकों से उसे करें Propose, हां में मिलेगा उत्तर

फेवरिट जगह में ले जाकर करें प्यार का इजहार
जब आप किसी को चाहते हैं और उसे प्रपोज करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा है कि आप अपने पार्टनर को उसकी पसंदीदा जगह पर लेकर जाए और उससे वहां प्यार का इजहार करें।  

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां  

25

गिफ्ट के साथ करें प्रपोज
प्यार का इजहार करने का एक अच्छा तरीका ये भी हैं कि आप अपने पार्टनर को उसकी फेवरिट चीज देकर उसे प्रपोज कर सकते हैं। लेकिन ये ध्यान रखें की पसंदीदा गिफ्ट देते समय उसके कलर का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि बहुत सी चीजें पसंद तो होती हैं लेकिन कलर के कारण बात बिगड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- रिश्तों में आ गई हैं दूरियां तो इन तरीकों से पार्टनर को ले आएं अपने पास, इस बात का रखें खास ख्याल

35

खूबसूरत डेट
आप अपने दिल की बात कहने के लिए किसी खूबसूरत जगह का भी सहारा ले सकते हैं। उन्हें अपने साथ किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएं, जहां आप उनसे अपने दिल की बात आसानी से कह सकें। 

इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज

45

जहां पहली मुलाकात हुई वहां पर करें प्रपोज
पहली बार जहां मिले हो वहां पर जाएं वैसे तो यह आइडिया बहुत ही अच्छा है। साथ ही काफी खास है। आप अपनी गर्लफ्रेंड को उस जगह ले जाए जहां आप पहली बार मिले थे। जिससे उसकी पुरानी बातें याद आ जाएंगी। जिससे आप वहां पर अपने दिल की बात कहकर प्रपोज कर दें।  
 

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां

55

डिनर पर दें सरप्राइज
पार्टनर को प्रपोज करने के लिए आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। आप एक शानदार डिनर की व्यवस्था कर सकते हैं, ये जगह आपके होने वाले पार्टनर या आपकी पसंद की हो सकती है। वहां जाकर उन्हें रिंग दें और अपने प्यार का इजहार बिना डरे कर दें। इससे आपकी बात बन सकती है।
 

इसे भी पढे़ं- ये पांच चीजें बताती हैं की आप वन साइड रिलेशन में हैं, आपका साथी इन बातों को हमेशा करेगा नजरअंदाज

Recommended Stories