- Home
- Lifestyle
- Relationship
- पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
पार्टनर के साथ रिश्ते को बिगाड़ देती हैं ये पांच बातें, कमी के बाद भी हम नहीं स्वीकार कर पाते हैं गलतियां
- FB
- TW
- Linkdin
वक्त की कमी
रिलेशनशिप में प्यार के साथ-साथ कपल्स को एक दूसरे का वक्त भी चाहिए होता है। जिसकी कमी की वजह से अक्सर रिश्ते टूट जाया करते हैं। ऐसे में अगर आपने पार्टनर को वक्त नहीं देते हैं तो आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है।
स्पेस नही देना भी रिश्तों में कड़वाहट लाता है
आप अपने पार्टनर से भले ही बहुत प्यार करते हैं लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को स्पेस नहीं देते हैं तो ये भी आपके रिश्तों में कड़वाहट ला सकता है। अगर आपका पार्टनर आपके कपड़ों से लेकर आपके ऑफिस तक में दखल रखता है तो छोटी-छोटी बातों को लेकर आपमें रोजाना झगड़ा होना संभव है, जो बाद में आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकता है।
बहुत ज्यादा पाबंदी लगाना
कई बार ऐसा होता है कि रिलेशनशिप में हर काम अपनी मर्जी के अनुसार करने को कहते हैं। व्यक्ति को खुद का जीवन जीने की फ्रीडम होनी चाहिए। किसी पर रोक लगाने के बजाय आपको ये समझाना चाहिए कि क्या गलत है और क्या सही। अगर आप हर चीज में अपने पार्टनर पर पाबंदी लगाएंगे तो आपका रिलेशनशिप ख़राब हो सकता है। इसलिए रिश्तों में उतनी ही बंदिश लगाएं जितना दोनों के बीच सही हो।
सम्मान करना
अगर सम्मान पाना चाहते हैं तो सम्मान देना सीखें। अपने पार्टनर का सम्मान करें। उसके काम औऱ उसके प्रोफेशन का कभी मजाक नहीं उठाएं। अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान करेंगे तो आपका पार्टनर भी आपको सम्मान करेगा। पार्टनर की फैमली को भी सम्मान दें।
विश्वास नहीं होना
विश्वास या ट्रस्ट के बिना कोई भी रिलेशनशिप आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए ऐसा कोई काम नहीं करें की आपके पार्टनर को अपके ऊपर भरोसा नहीं रहे। हमेशा ट्रस्ट को बना के रखें, क्योंकि रिलेशनशिप सिर्फ विश्वास से ही चलता है। अगर आप एक दूसरे पर ट्रस्ट करते हैं तो आप दोनों के बीच कभी भी निगेटिव फीलिंग नहीं आएगी।