ना पड़ेंगे सास के ताने ना ही होगी तकरार, ये 7 जरूरी टिप्स सुधार सकते हैं सास-बहू का रिश्ता

रिलेशनशिप डेस्क : सास बहू का रिश्ता इस दुनिया का सबसे नाजुक रिश्ता होता है। जरा सी भी गलतफहमी या तकरार, दोनों के रिश्ते को ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को बिखेर कर रख देती है। इसलिए इस रिश्ते में मां-बेटी जैसा प्यार होना बहुत जरूरी है। शादी के बाद दुल्हन के लिए सबसे मुश्किल काम होता है अपनी सास के साथ अच्छे रिश्ता बनाना। लेकिन अगर सास और बहू दोनों ही थोड़ी सी कोशिश करें तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसे 7 टिप्स जो सास बहू के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2021 12:33 PM
17
ना पड़ेंगे सास के ताने ना ही होगी तकरार, ये 7 जरूरी टिप्स सुधार सकते हैं सास-बहू का रिश्ता

जिस दिन बहू बिदा होकर अपने पति के घर आती है तो जरूरी नहीं कि उसी दिन से सास और बहू का रिश्ता मां बेटी जैसा हो जाए। यह एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है जिस रिश्ते को बनने में थोड़ा समय जरूर लगता है।
(File photo)

27

आज के समय में सास बहू का रिश्ता बहुत बदल गया है ऐसे में आप अपनी सास के साथ दोस्ती से अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं।
(File photo)

37

हर रिश्ते को कमजोर करने के लिए एक गलतफहमी ही काफी होती है। ऐसे में सास बहू के नाजुक रिश्ते में गलतफहमी को पनपने ना दें। कोशिश करें कि, जो भी बात हो उसे बैठकर हल किया जाए और दिल में एक दूसरे के प्रति द्वेष ना रखा जाए।
(File photo)

47

सास हो या बहू दोनों को एक दूसरे के साथ बातें शेयर करनी चाहिए। चाहे अपनी फ्रेंड से रिलेटेड हो या अपने परिवार से, एक दूसरे के साथ बातें शेयर करने से दोनों का रिश्ता मधुर होता है।
(File photo)

57

नई नवेली बहू के लिए नए घर में एडजस्ट होना थोड़ा कठिन हो सकता है। ऐसे में हमें अपनी सास की सजेशस जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस घर को सालों तक संजोया है। ऐसे में घर की बागडोर संभालने से पहले या कुछ भी काम करने से पहले आप अपनी सास की राय जरूर लें।
(File photo)

67

जरूरी नहीं कि एक दूसरे को बड़े-बड़े गिफ्ट ही दिए जाएं, लेकिन छोटे-छोटे गिफ्ट भी आपके रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर घूमने गए हैं तो कुछ नहीं तो अपनी सास या अपनी बहू के लिए चूड़ियों का सेट ले लें या ऐसे गिफ्ट खरीदें, जो उन्हें पसंद आते हैं।
(File photo)

77

मां-बेटे की रिश्ते में दरार डालने की कोशिश नहीं करें। कई बार ऐसा होता है कि आपको सास की कोई बात बुरी लग जाती है, लेकिन ऐसे समय बहू को संयम रखना चाहिए और अपने पति को वह सारी बातें नहीं बतानी चाहिए, जिससे उसका मन खट्टा हो जाए। जो भी गिले-शिकवे हो वह आपको अपनी सास के साथ बैठकर ही सुलझाना चाहिए।
(File photo)

ये भी पढ़ें- इन बातों से मिल जातें हैं संकेत की खतरे में है आपका रिलेशनशिप, समझने में अक्सर हो जाती हैं गलतियां करने देतें

ब्रेकअप करने से पहले इन बातों का हमेशा रखें ख्याल, रिश्ता टूटने के बाद भी बनी रहेगी दोस्ती

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos