शोएब मलिक और आयशा उमर की नजदीकियों वाली तस्वीरें हो रही Viral,सानिया के लिए लोग बोलें-ये तो होना ही था

रिलेशनशिप डेस्क. प्यार कहा किसी बात की परवाह करता है, ऐसा ही कुछ सानिया मिर्जा और शोएब मलिक (Sania mirza and shoaib malik) के शुरुआती रिश्ते के दौरान हुआ था। भारत की शानदार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के बारे में जब लोगों को पता चला कि वो पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह करने जा रही है तब बवाल मच गया था। उनकी काफी आलोचना की गई थी। लेकिन 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में दोनों ने धूमधाम से शादी की। भारत की बेटी सानिया पाकिस्तान की बहू बन गई। ऐसे में जब उनके तलाक की खबर आ रही है तो सोशल मीडिया यूजर बातें बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। उनका कहना है कि ये तो होना ही था। शोएब और आयशा उमर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। आइए नीचे देखते हैं वायरल तस्वीरें और जानते हैं कौन है आयशा उमर जिसकी वजह से दो दिलों के बीच आई दूरियां...

Nitu Kumari | Published : Nov 12, 2022 12:13 PM IST
16
शोएब मलिक और आयशा उमर की नजदीकियों वाली तस्वीरें हो रही Viral,सानिया के लिए लोग बोलें-ये तो होना ही था

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की 12 साल की शादी टूट गई है। दोनों के बीच तलाक लेने की खबर सोशल मीडिया पर छाई है। हालांकि दोनों में से किसी ने कोई भी ऑफिशियल बयान जारी किया है। शोएब जहां पाकिस्तान में रह रहे हैं, वहीं सानिया और उनके बेटे इजहान भी दुबई छोड़ चुके हैं। दोनों के बीच दूरियां क्यों आईं, इसके पीछे की वजह आयशा उमर को बताया जा रहा है।

26

आयशा उमर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और यूट्यूबर हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की नजदिकियां तलाक की वजह बनी हैं। सोशल मीडिया पर इनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हालांकि ये सारी तस्वीरें विज्ञापन और मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट के हैं। हालांकि दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि यारना गहरा है।

36

आयशा उमर कई टीवी शोज और फिल्में कर चुकी हैं। वो पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो मूवी ‘लव में गम’ और ‘मैं हूं शाहिद अफरीदी’ में वह आइटम डांस भी कर चुकी हैं।

46

एक्टिंग के साथ-साथ आयशा सिंगर भी हैं। ‘चलते चलते’ और और ‘खामोशी’ नाम के दो गाने 2012 में रिलीज किए थे। पाकिस्तान के लोगों ने उनकी आवाज को काफी मोहब्बत दी थी।
 

56

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली आयशा साल 2018 में न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपने देश को रेप्रिजेन्ट कर चुकी हैं। इस वक्त सानिया और शोएब की तलाक की वजह को लेकर पाकिस्तान में वो सुर्खियों में हैं। 

66

बता दें कि शोएब मलिक और आयशा साल 2021 में एक फोटोशूट के दौरान मिले थे। फोटोशूट में दोनों काफी करीब नजर आए थे। तब से सानिया और शोएब के बीच दूरियां बढ़ गईं। शोएब के एक दोस्त ने दावा किया है कि दोनों के बीच ऑफिशियली तलाक हो चुका है। 

और पढ़ें:

पति हो तो ऐसा...अपनी ही पत्नी की रचा दी दूसरी शादी, वजह 'समाज विरोधी' लेकिन तारीफ के काबिल

टीचर ने स्टूडेंट से शादी के लिए कराया सेक्स चेंज, जानें जेंडर चेंज सर्जरी का प्रोसीजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos