गंभीर रहने वाला, लेकिन खुले विचारों वाला हो
400 ईसा पूर्व और 200 ईस्वी के बीच आचार्य वात्स्यायन के रचित ग्रंथ में लिखा गया है कि महिलाओं को वैसे पुरुष ज्यादा पसंद होते हैं जो गंभीर रहता हो। लेकिन उसके विचार खुले हों। वो ऐसे पुरुषों के साथ संबंध बनाना पसंद करती हैं। क्योंकि इस तरह के पुरुष उन्हें ऐसा करने के लिए जज नहीं करते हैं।