आप क्या जानों आप तो पुराने ख्यालत के हो
हर जेनरेशन के बच्चे अपने माता-पिता को यह बात जरूर बोलते हैं कि आप क्या जानों आप पुराने ख्यालात के हो। हमारे जेनरेशन की बातें आपको समझ नहीं आएंगी। कई मायनों में यह सही होता है। इसलिए जेनरेशन गैप को कम करने की दिशा में माता-पिता को सोचना चाहिए। बच्चों से बात करना और उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए। ताकि गैप कम हो सकें.