जेसिका ने बताया कि जब कभी हम बाहर जाते हैं, तो लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं। कोई मुझे जिस हंटर की मां कहता है, तो कोई यह सवाल करता है कि दोनों की सेक्सुअल लाइफ कैसे चलती है? हालांकि, जेसिका का कहना है कि लंबाई मात्र एक नंबर है इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है।