1.वृश्चिक राशि पूरा करते हैं अपना हर वादा
वृश्चिक राशि के लोग बेहद वफादार होते हैं। यह पार्टनर के साथ किए गए कमिटमेंट को बहुत ही अच्छी तरह निभाते हैं। पार्टनर का साथ कभी भी नहीं छोड़ते हैं। हालांकि ये जल्दी किसी के करीब नहीं आते हैं, लेकिन जिससे दिल मिल गया उससे दूर कभी नहीं जाते हैं। बात चाहें पार्टनर की हो या फिर दोस्तों की। वादा निभाने में ये सबसे ऊपर होते हैं।