सार
हार्ट अटैक के बाद दिल हमेशा के लिए बीमार हो जाता है। इसे लेकर हमेशा खास ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन हाल ही में एक शोध में सामने आया है कि हार्ट स्ट्रोक के बाद भी दिल को पहले की तरह स्वस्थ बनाया जा सकता है।
हेल्थ डेस्क. दुनिया में कुल मौतों में एक चौथाई हार्ट अटैक ( heart attack) से होती है। एक बार हार्ट अटैक आने के बाद शख्स का खास ख्याल रखा जाता है। क्योंकि दिल कमजोर हो जाता है। लेकिन यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोध में सामने आया है कि हार्ट अटैक के बाद भी दिल को पहले की तरह स्वस्थ बनाया जा सकता है। इसे लेकर हुए प्रयोग में वैज्ञानिकों ने पाया कि हार्ट अटैक से डेड होने वाली कोशिकाओं (सेल्स) को फिर से दोबारा जीवित किया जा सकता है। हॉर्मोन के जरिए इसे दोबारा ठीक किया जा सकता है। अभी यह प्रयोग चूहों में किया गया है। हालांकि इंसान पर परीक्षण अभी किया जाना है।
अगर यह प्रयोग इंसानों पर भी सफल होता है तो उन्हें लंबी उम्र मिल सकती है। वो फिर से फिट हो सकते हैं। यूनिवसिर्टी ऑफ कैलिफोर्निया के शोध में बताया गया है कि चूहों पर सिंथेटिक मैसेंजर राइबोन्यूक्लिक एसिड का इस्तेमाल किया गया। इसमें mRNA DNA अनुक्रमों का एक ‘ब्लूप्रिंट’ बनता है। जो शरीर में उस जगह पर प्रोटीन बनाने का काम करता है वो हमारी कोशिकाओं को बनाता और कंट्रोल करता है।
हृदय की डेड हो चुकी कोशिशकाओं को जिंदा किया जाता है
एमआरएनए (mRNA) में बदलाव करके अलग-अलग जैविक प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग निर्देश देना वैज्ञानिकों का मकसद है। प्रयोग में यह मैसेज दो तरह से पैदा होते हैं। पहला स्टेमिन और दूसरा वाईएपी5एसए के जरिए। शोध में सामने आया कि ये दोनों हार्मोन दिल की मांसपेशियों की कार्डियोमायोसाइट्स को एक्टिव कर देते हैं। जिससे हृदय की डेड हो चुकी कोशिशकाओं को जिंदा करने में मदद मिलती है। हालांकि यह प्रयोग इंसानों पर होना बाकी है।
हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं
बता दें कि दुनिया भर में हार्टअटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 20 साल में दिल की बीमारी से मौतों में 20 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। भारत में कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के मामले में छह गुना ज्यादा इजाफा हुआ है।
और पढ़ें:
किचन में इस्तेमाल होने वाला डिब्बा बढ़ा रहा है बांझपन का खतरा, छीन रही है आपकी 'खूबसूरती'
खाली पेट एक गिलास करेले के जूस से शुरुआत करें दिन, वजन कम होने के साथ मिलेंगे कई और फायदें
इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन,Video शेयर कर बोली- मेरा शरीर अभी ठीक नहीं है