सिग्नल खुल चुका था और पीछे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" मुकेश के जिद के आगे नीता को झुकना पड़ा और उन्होंने जवाब दिया, "यस.. आई विल.. आई विल।" जिसके बाद मुकेश ने गाड़ी आगे बढ़ाई।