बचपन में पिता ने किया रेप, मां ने भी छोड़ दिया था साथ, हॉलीवुड की इस बड़ी अदाकारा का हुआ दुखद अंत

रिलेशनशिप डेस्क. हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐनी हेचे (Anne Heche) हमारे बीच नहीं रहीं। एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके जाने से पूरे हॉलीवुड में शोक का माहौल है। एक से बढ़कर एक मूवी देने वाली ऐनी हेचे की जिंदगी में कई ऐसे पल है जो काफी खौफनाक हैं। हर दर्द से मुकाबला करते हुए ऐनी हेचे आगे बढ़ी और एक्टिंग के जरिए लाखों दिलों पर राज की। आइए जानते हैं हॉलीवुड अदाकारा की जिंदगी के कुछ पलों के बारे जिसका खुलासा खुद उन्होंने ने ही किया था...

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2022 9:13 AM IST
111
बचपन में पिता ने किया रेप, मां ने भी छोड़ दिया था साथ, हॉलीवुड की इस बड़ी अदाकारा का हुआ दुखद अंत

5 अगस्त को ऐनी हेचे की कार दुर्घटना की शिकार हो गई थी। उनकी कार लॉस एंजिल्स के मार विस्टा एरिया में एक बिल्डिंग से जा टकराई और आग की चपेट में आ गई। जिसमें वो बुरी तरह झुलस गई थी। 13 अगस्त को 35 साल की अभिनेत्री ने इलाज के दौरान अंतिम सांस लीं।

211

 ‘वोल्केनो’, ‘सिक्स डेज सेवन नाइट्स’, ‘डॉनी ब्रास्को’, ‘आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर’ समेत कई फिल्मों में काम करने वाली ऐनी के चाहनेवालों में शोक का माहौल है।

311

ऐनी ने एक चैट शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि बचपन में उनके पिता ने उनके साथ रेप किया था। जिसके बाद वो जीवन भर मानसिक परेशानी और मादक पदार्थों की लत से जूझती रहीं।

411

उन्होंने बताया कि उनके पिता उपदेशक थे। वो दोहरी जिंदगी जीते थे। वो समलैंगिक क्लबों में जाते थे। उनके काले कारनामों के बारे में परिवार को जानकारी नहीं थी। उन्होंने मेरे साथ रेप किया था। जब वो 14 साल की थी तो पिता की एड्स से मौत हो गई थी।

511

उन्होंने बताया कि मैं एक पागल परिवार में पली-बढ़ी और मुझे पागलों से बाहर निकलने में 31 साल लग गए। घर की स्थिति देखते हुए मुझे लगता था कि मैं दूसरे ग्रह की हूं। मुझे एहसास होता था कि मैं पागल हूं।

611

ओहियो में जन्मी ऐनी अपने बचपन के दुर्व्यवहार को भूलने के लिए मैं किशोरा अवस्था में ही शराब पीने लगी थी। ड्रग्स लेने लगी थी। लोगों के साथ सेक्स करती थी।मैंने वो सबकुछ किया जो मेरे जीवन को शर्मसार कर सकती थी।

711

19 साल की उम्र में ऐनी एक्टिंग की तरफ रूख की।उन्होंने यूएस सोप अदर वर्ल्ड में जुड़वा बच्चों की भूमिका निभाते हुए प्रसिद्धि पाई। 1996 की टीवी फिल्म इफ दिस वॉल्स कुड टॉक में चेर और डेमी मूर के साथ, और 1997 की गैंगस्टर फिल्म डॉनी ब्रास्को में जॉनी डेप की पत्नी के रूप में भूमिकाएँ निभाई।

811

ऐनी के संबंध कई ऐसे पुरूषों से बने जो उनसे उम्र में कई साल बड़े थे। 20 साल बड़े लिंडसे बकिंघम, 24 साल बड़े कॉमेडियन स्टीव मार्टिन समेत कई पुरुषों के साथ उनके संबंध थे।

911

ऐनी मानसिक बीमारी की शिकार हो चुकी थी। सालों उनकी थेरेपी चली। खुद पर कंट्रोल पाने के लिए उन्होंने अपनी मां को कॉल किया। लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। मैंने खुद को ठीक करने के लिए काफी मेहनत की। लेकिन मेरी मां ने मुझे स्वीकार नहीं किया। इसके बाद मेरा दिल टूट गया था।

1011

ऐनी का रिश्ता एक लड़की के साथ भी बना। वो तीन साल तक उसके साथ रही। साल 2001 में हॉलीवुड अदाकारा ने कैमरामैन कोलमैन लैफून से शादी की, और एक साल बाद उनका एक बेटा होमर हुआ।2009 में यह जोड़ी अलग हो गई, फिर नौ साल तक उन्होंने टीवी श्रृंखला मेन इन ट्रीज़ में अपने सह-कलाकार जेम्स टुपर को डेट किया, 2009 में उनके द्वारा उनका दूसरा बेटा एटलस था।

1111

साल 2008 में ऐनी ने एक्ट्रेस पोर्टिया डी रॉसी से शादी की। हॉलीवुड अदाकारा बायोसेक्सुअल थी। ऐनी अब हमारे बीच नहीं रहीं। लेकिन अभिनय के जरिए वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

और पढ़ें:

'ममता की मारी' मां ने गंवा दिए 142 मिलियन डॉलर, बेटी का 'गंदा राज' जान पुलिस भी रह गई सन्न

शराब के नशे में एक्स टीचर ने छात्र के साथ बनाए संबंध, अब बनने जा रही है स्टूडेंट के बच्चे की 'मां'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos